छत्तीसगढ़

चार धाम यात्रा 2024: 6 दिन में 11 लाख का आंकड़ा पार, केदारनाथ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

नईदिल्ली। उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के लिए रिकॉर्ड 11 लाख 45 हजार यात्रियों ने पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण के लिए 6 दिन पहले ही वेबसाइट शुरू हुई थी। सबसे अधिक पंजीकरण 382159 केदारनाथ धाम के लिए हुआ है।

बदरीनाथ धाम के लिए 326677, गंगोत्री धाम के लिए 214302, यमुनोत्री धाम के लिए 205561 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 15315 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है।

उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। यात्रा के पंजीकरण के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। वेबसाइट पर पंजीकरण के अलावा मोबाइल एप, व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। उत्तराखंड में गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व ब्रदीनाथ चार धाम हैं।

चार धाम की यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है । धामों की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा। पंजीकरण के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पत्ते के लिए आईडी देनी होगी। पिछले साल चारधाम यात्रा में 74 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया था।

इसमें पूरे यात्रा काल में 56 लाख यात्रियों ने चारधामों के दर्शन किए। इस बार सरकार को रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है इस बार चारधाम यात्रा में सबसे पहले अक्षय तृतीया पर भक्तों के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट इस बार 10 मई 2024 को सुबह 7 बजे, यमुनोत्री धाम के कपाट दस मई को 10 बजकर 29 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र पर खोले जाएंगे।

गंगोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को 12 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे। यात्री चारधाम यात्रा में हैली सेवा का उपयोग करने के लिए टिकट heliyatra.irctc.co.in इस वेबसाइट से बुक कराएं। हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भी पहले पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

ऐसे करें पंजीकरण

  • पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर।
  • व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी।
  • टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करने पर पंजीकरण की सुविधा है।
  • स्मार्ट फोन पर touristcareruttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।