नईदिल्ली : इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक जिस तरह की फॉर्म में है उसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह मिल सकती है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने मजाक करते हुए कहा भी था कि इसे वर्ल्ड कप के लिए पुश करना है। ऐसे में सवाल यह उठ रहे हैं कि जून माह में वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में क्या सच में दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिल सकती है।
इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने सात पारियों में 226 रन बना डाले हैं। इस दौरान उनका सत 75.33 का रहा है। जबकि स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का है। पिछले मैच में उन्होंने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली थी। हालांकि मैच में आरसीबी 25 रन से हार गई थी। लेकिन डीके की पारी की हर किसी ने तारीफ की थी।
विश्वकप में अपनी जगह के सवाल को लेकर दिनेश कार्तिक का कहना है कि जीवन के इस पड़ाव में मेरे लिए यह सबसे अच्छी फीलिंग होगी कि मैं भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेलूं। मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं। मेरे जीवन में इस स्टेज पर विश्वकप में देश का प्रतिनिधित्व करने से बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता है।
दिनेश कार्तिक ने कहा कि मुझे लगता है कि इस वक्त तीन बहुत ही ईमानदार, काफी स्थिर लोग इसका फैसला लेंगे कि भारतीय टीम के लिए विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन हों। राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, अजित आगरकर इस काम के लिए बेस्ट हैं। मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं। वो जो भी फैसला लेंगे मैं उसका सम्मान करूंगा। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि मैं 100 फीसदी तैयार हूं। आपको बता है कि मैं विश्वकप के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।
आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने 183 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे और टी-20 विश्वकप में जबरदस्त एंट्री की थी। इसी तरह से 2024 में भी कार्तिक जबरदस्त फॉर्म में हैं। ऐसे में भारतीय टीम को भी आगामी टी-20 विश्वकप के लिए जबरदस्त फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की जरूरत है। दिनेश कार्तिक के साथ मुख्य रूप से रिषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, इशान किशन विकेट कीपर बल्लेबाज की रेस में हैं।