छत्तीसगढ़

विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों को दो टूक, बॉक्स में बैठकर कमेंट करना आसान है…

नईदिल्ली : आईपीएल के इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। आलोचक उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं। लेकिन अब विराट कोहली ने आलोचकों को तीखा जवाब दिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत आरसीबी की टीम ने मैच में जीत दर्ज की। जीटी के खिलाफ मैच में कोहली का स्ट्राइक रेट 159.09 रहा। इससे पहले विराट ने राजस्थान के खिलाफ आईपीएल में सबसे धीमी पारी खेली थी।

विराट कोहली की धीमी पारी की सुनील गावस्कर ने भी आलोचना की थी। उन्होंने विराट कोहली के इंटेंट पर सवाल खड़ा किया था और कहा था किजब आप 43 गेंदों पर 51 रन बनाते हैं तो सवाल खड़े होते हैं। वहीं उनके साथ बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार ने 20 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी।

गुजरात के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि जो लोग स्ट्राइक रेट के बारे में बात कर रहे हैं, कह रहे हैं कि मैं स्पिन अच्छा नहीं खेल रहा, उन्हें समझना होगा कि बॉक्स में बैठक बोलने और मैदान में खेलने में फर्क होता है।विराट कोहली से जब पूछा गया कि क्या आप आंकड़ों पर ध्यान देते हैं तो इसर कोहली ने कहा कि एकदम नहीं, जो लोग स्ट्राइक रेट और और मेरे स्पिन को अच्छा नहीं खेलने पर बात करते हैं, उन्हें इस पर बात करना अच्छा लगता है। लेकिन मेरा ध्यान टीम के लिए मैच जीतने पर होता है। यही वजह है कि 15 साल से आप यह काम करते आ रहे हैं और टीम के लिए मैच जीत रहे हैं।

विराट ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि आप अगर इस स्थिति में नहीं है तो आपको बॉक्स में बैठकर इसपर बात करनी चाहिए या नहीं। मुझे लगता है कि मेरा लिए मेरा काम सबसे अहम है। लोग खेल के बारे में अपने विचार और पसंद की बात करते हैं।

गौर करने वाली बात है कि लगातार दो मैचों में जीत के बाद भी आरसीबी की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। आरसीबी की टीम 10 में से सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी है। कोहली ने कहा कि हम आत्मसम्मान के लिए खेलना चाहते थे।हम फैंस के लिए खेलना चाहते हैं जो हमारा समर्थन करते हैं। हमे पता है कि हमने अपने स्टैंडर्ड के लिहाज से खेल नहीं खेला है, हमे पता है कि हम इससे कहीं बेहतर कर सकते हैं, हम इसकी कोशिश करते रहेंगे।