छत्तीसगढ़

अभी भी 2000 के कितने नोट दबाए बैठे हैं लोग? आरबीआई ने किया खुलासा

नईदिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चलन से बाहर हुए 2 हजार के नोटों को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है।19 मई 2023 को देश की सबसे बड़े करेंसी नोट 2,000 रुपए के चलन से बाहर करने के बाद से अब तक 97.76 फीसदी नोटों की बैंकों के वापसी हो चुकी है। आरबीआई ने गुरुवार को जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब सिर्फ 7,961 करोड़ रुपए मूल्य के दो हजार रुपए के नोट मौजूद हैं। हालांकि आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपए का बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

आरबीआई की ओर से साझा किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि प्रचलन में 2000 रुपए के बैंक नोटों का कुल मूल्य, जो 19 मई 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपए था, अब अप्रैल में कारोबार की समाप्ति पर घटकर 7961 करोड़ रुपए हो गई है। इससे पहले अप्रैल में आरबीआई ने बताया था कि अब तक 97.69 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ गए हैं। वहीं बाजार में 8202 करोड़ रुपए मूल्य के दो हजार रुपये के नोट मौजूद थे।

अभी भी बदल सकते हैं नोट

रिजर्व बैंक के मुताबिक देशभर के 19 आरबीआई ऑफिस में 2 हजार रुपए के बैंक नोट को जमा कर सकते हैं या फिर बदलवा सकते हैं। इसी के साथ जिनके पास भी 2 हजार के नोट हैं, वो देश में अपने बैंक खातों में इसको जमा करने के लिए किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज सकते हैं।

नवंबर 2016 के बाद आया था 2000 का नोट

गौरतलब दें कि केंद्र सरकार ने नवंबर 2016 में एक हजार रुपए और 500 रुपए के बैंक नोट को चलन से बाहर करने के बाद 2 हजार रुपए का नोट शुरू किया था।