छत्तीसगढ़

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का फायरिंग मामले पर बड़ा बयान, बिश्‍नोई समाज से मांगी माफी और….

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ समय से सुर्खियों में छाए हुए हैं। गत 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। वहीं इस मामले में अब तक पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सलमान खान की सुरक्षा भी काफी बढ़ा दी गई है।

सलमान खान की एक्‍स-गर्लफ्रेंड सोमी अली का बयान
अब सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में एक्टर की एक्‍स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने भी अपना बयान दिया है। इससे पहले तक सलमान खान को कोसने, धोखा देने और मारपीट करने तक के आरोप लगाने वाली सोमी अली ने अब एक्‍टर को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।

गैलेक्‍सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग पर सोमी का खुलासा
मीडिया रिपर्ट्स की मानें तो गैलेक्‍सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग और सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी के बीच सोमी अली को अब उनकी सुरक्षा की चिंता हो रही है। इतना ही नहीं, फायरिंग केस में जांच के बीच सोमी अली ने सलमान खान की तरफ से बिश्‍नोई समाज से माफी मांगी है और एक्टर को बख्‍श देने की गुजारिश की है।

फायरिंग केस में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस फायरिंग केस में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लॉरेंस बिश्‍नोई और उसके भाई अनमोल बिश्‍नोई को मामले में मुख्य आरोपी बताया गया है। मुंबई पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगाया है और अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।

‘नो मोर टीयर्स’ एनजीओ चलाती हैं सोमी अली
आपको बता दें कि सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री की थी। हालांकि अब वह इंडस्‍ट्री से दूर हो चुकी हैं। वह मानव तस्करी और घरेलू हिंसा के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में ‘नो मोर टीयर्स’ के नाम से एक एनजीओ चलाती हैं। वहीं इंटरव्‍यू में सोमी ने सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद एक्‍टर की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

सोमी अली ने सलमान खान को लेकर कही ऐसी बात
सोमी अली ने कहा है- सलमान खान से ब्रेकअप के बाद मैं 24 साल की उम्र में अमेरिका आ गई थी। पूरी दुनिया जानती है और मैं इसे बार-बार दोहराना नहीं चाहती। खासकर सलमान के साथ अभी जो हो रहा है, मैं अपने दुश्मन के लिए भी ये कामना नहीं करूंगी कि वह ऐसे दौर से गुजरे।

‘मैं सलमान और उनके परिवार के लिए दुआ करती हूं’
सोमी अली ने आगे कहा- मैं यही मानती हूं कि कोई भी इंसान ऐसी स्थिति का हकदार नहीं है, जिससे सलमान खान गुजर रहे हैं। मेरी दुआएं उनके साथ है। चाहे कुछ भी हो गया हो, जो बीत गया उसे बीत जाने दो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा कुछ किसी के साथ हो, चाहे वह सलमान हो, शाहरुख हो या मेरा पड़ोसी हो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े।

सोमी की मां को भी है सलमान खान की चिंता
सोमी अली ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘कृष्ण अवतार’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म में वह बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आई थीं। सोमी अली ने आगे कहा- जब मुझे और मेरी मां को फायरिंग की घटना के बारे में पता चला तो हम हैरान हो गए थे। मेरी मां ने भी ऊपरवाले से दुआ मांगी है कि सलमान को कोई नुकसान न हो।

सोमी अली ने ब‍िश्‍नोई समाज से मांगी माफी
सोमी अली ने कहा- किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है। आज भी मैं गलतियां करती हूं। हम जब तक जीवित हैं गलतियां करते रहेंगे लेकिन अगर आप किसी को मारने का प्रयास कर रहे हैं या उस पर गोलियां चला रहे हैं तो आप सीमा पार कर रहे हैं। मैं किसी भी रूप में जानवरों के शिकार का समर्थन नहीं करती। लेकिन ये घटना कई साल पहले हुई थी। साल 1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं बिश्नोई समाज से अनुरोध करना चाहती हूं कि वो इस घटना को भूल जाएं और आगे बढ़ें।

‘सलमान के नुकसान से काला हिरण वापस नहीं आएगा’
सोमी अली ने सलमान खान के बदले बिश्‍नोई समाज से माफी मांगी। उन्‍होंने कहा- अगर सलमान ने कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं, कृपया उन्हें माफ कर दें। अगर किसी को न्याय चाहिए तो अदालत का रुख करना चाहिए। मुझे भारत की न्याय व्यवस्था और वकीलों पर अमेरिका की तरह ही पूरा भरोसा है। मैं बिश्नोई समाज से ये कहना चाहती हूं कि सलमान खान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा।