छत्तीसगढ़

निज्जर की हत्या के मामले में चौथा भारतीय गिरफ्तार, साजिश रचने का लगा आरोप

Fourth Indian arrested in Canada for suspected role in separatist Nijjar killing case

ओटावा। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडाई अधिकारियों ने शनिवार को चौथे संदिग्ध भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। 

कनाडा के ब्रैम्पटन, सरे और एबट्सफोर्ड के निवासी अमरदीप सिंह पर फर्स्ट डिग्री हत्या व हत्या की साजिश रचने का लगाया गया है। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इंवेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) ने कहा कि अमरदीप सिंह को निज्जर की हत्या में उनकी भूमिका के लिए 11 मई को गिरफ्तार किया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अमरदीप पहले से ही आग्नेयास्त्र अपने पास रखने के आरोप में पील क्षेत्रीय पुलिस की हिरासत में था।

आईएचआईटी के प्रभारी अधिकारी मनदीप मूकर ने कहा, यह गिरफ्तारी निज्जर की हत्या में भूमिका निभाने वालों को जिम्मेदार ठहराने के लिए चल रही हमारी जांच की प्रकृति को दिखाती है। निज्जर (48 वर्षीय) की 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी। 

इससे पहले, आईएचआईटी के जांचकर्ताओं ने तीन मई को निज्जर की हत्या के आरोप में तीन अन्य भारतीयों करण बरार (22 वर्षीय), कमलप्रीत सिंह (22 वर्षीय) और करनप्रीत सिंह (28 वर्षीय) को गिरफ्तार किया था। एडमंडन में रहने वाले ये तीनों भारतीय नागरिक हैं और उन पर फर्स्ट डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।