नईदिल्ली : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के आरोप पर केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने बड़ा खुलासा किया है। स्वाति मालीवाल मामले पर आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें आतिशी ने कहा बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पर स्वाती मालीवाल पहुंचीं उनका इरादा अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाना था। आतिशी ने आरोप लगाया आज सीएम आवास के ड्राइंग रूम के अंदर से एक वीडियो सामने आया है, जिसने स्वाति मालीवाल के दावों को खारिज कर दिया है।
आतिशी ने कहा सीएम आवास का 13 मई का जो वीडियो सामने आया है जिसमें स्वाती मालीवाल कमरे में आराम से बैठी हैं और पुलिस अधिकारियों को धमका रही हैं और बिभव कुमार को गालियां दे रही हैं। उसके सिर पर कोई घाव नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा यह वीडियो साबित करता है कि मालीवाल के दावे निराधार हैं और सच नहीं हैं।
भाजपा पर साजिश का लगाया आरोप
आतिशी ने दावा किया जब ये अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है भाजपा बौखला गई है। इसी के चलते बीजेपी ने साजिश रची, जिसके तहत स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया।
उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था
आतिशी ने आरोप लगाया 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल के जरिए केजरीवाल के खिलाफ ये साजिश रची गई । उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन उस वक्त सीएम वहां नहीं थे इसलिए वो बच गए। याद रहे स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में विभव कुमार पर आरोप लगाया पुलिस से उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई।
इसके साथ ही आतिशी ने खुलासा किया कि आज जो वीडियो सामने आया है उसमें वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं वीडियो में न तो कपड़े फटे हुए थे और न ही उनके सिर पर कोई चोट देखी जा सकती है।