नईदिल्ली : आईपीएल का 17वां सीजन अपने चरम पर पहुंच रहा है। रविवार को इस सीजन का आखिरी डबल हेडर होगा। पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। हैदराबाद बनाम पंजाब मैच से पहले पंजाब किंग्स के टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। इस मैच में शिखर धवन और सैम करन नहीं जितेश शर्मा टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
पंजाब का सफर पहले ही समाप्त हो चुका है
दरअसल, पंजाब किंग्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। 13 मैचों में आठ शिकस्त के साथ टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। टीम के खाते में 10 अंक हैं। 19 मई को पंजाब अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलेगी। इस मैच में जीत के साथ पंजाब किंग्स अंत करना चाहेगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
एक सीजन में पंजाब आजमाएगा तीसरा कप्तान
आईपीएल 2024 के 69वें मैच से पहले पंजाब किंग्स ने बड़ा फैसला लेते हुए जितेश शर्मा को कप्तानी सौंपी है। दरअसल, शिखर धवन के चोटिल होने के बाद सैम करन को टीम की अगुवाई करते देखा गया था। हालांकि, वह अब इंग्लैंड लौट चुके हैं। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा अब इस सीजन में तीसरे कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
खामोश रहा जितेश का बल्ला
जितेश के लिए आईपीएल का यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। 13 मुकाबलों में उन्होंने 122.05 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 155 रन बनाए हैं। इस सीजन उनके बल्ले से कोई भी अर्धशतक नहीं निकला है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम मैनेजमेंट ने जितेश को शिखर धवन की जगह फोटोशूट के लिए भेजा था। माना जा रहा था कि इस सीजन में वह टीम के उप-कप्तान होंगे। हालांकि, धवन की गैर-मौजूदगी में सैम करन को कप्तानी करते देखकर हर को चौंक गया था।