नईदिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल का अगला सीजन खेलेंग या नहीं ये किसी को पता नहीं. लेकिन फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो यही मान रहे हैं कि आईपीएल 2024 उनके लिए अंतिम था. अगर ऐसा हुआ तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ मुकाबले उनका आखिरी मैच साबित होगा. ऐसे में फैंस को अब धोनी और कोहली की दोस्ती मैदान पर नजर नहीं आएगी, जिसे वो काफी मिस करेंगे. लेकिन उनसे भी ज्यादा खुद विराट अपने इस खास दोस्त को मिस करने वाले हैं और इस बात का अंदाजा उन्हें भी है. इसलिए RCB की जीत के तुरंत बाद वो मैदान पर अपने ‘माही भाई’ को खोजने लगे, जिसका वीडियो आपको इमोशनल कर सकता है.
हार के बाद धोनी ने बनाई दूरी
महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल छोड़ने से पहले खुद को जीत का तोहफा देना चाहते थे. लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी. RCB के लिए 18 मई का जादू चल गया और उसने CSK को हराकर प्लेऑफ में एंट्री मार ली. इस हार ने महेंद्र सिंह धोनी को बुरी तरह तोड़ दिया. आमतौर पर अपनी भावनाओं को मैदान पर उजागर नहीं होने वाले ‘कैप्टन कूल’ मैच के बाद गुस्से में नजर आए और उन्होंने सबसे दूरी बनाने का फैसला किया.
चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी मैच खत्म होते ही ड्रेसिंग रूम में चले गए. वहीं दूसरी तरफ बड़ी मुश्किल से अपनी टीम को प्लेऑफ में ले जाने वाले विराट कोहली को खुशी तो थी, साथ में उन्हें इस बात का गम भी था कि वो कभी अपने ‘माही भाई’ के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. इसलिए एक तरफ पूरी टीम जीत का जश्न मना रही थी और दूसरी तरफ वो धोनी को खोज रहे थे. जैसे ही उन्हें पता चला कि वो ड्रेसिंग रूम में हैं, विराट तुरंत मिलने के लिए उनके पीछे-पीछे चले गए. लेकिन इसमें धोनी के विकेट पर जश्न और हाथ नहीं मिलाने को लेकर एक विवाद सामने आ गया है.
क्या है धोनी का पूरा विवाद?
हालांकि, धोनी और विराट के बीच जबरदस्त दोस्ती है और दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं. लेकिन दोनों को लेकर एक फैन वॉर शुरू हो गया है. क्रिकबज पर आरसीबी और सीएसके की मैच का एनालिसिस करने के दौरान मशहूर क्रिकेटर हर्षा भोगले ने कहा कि विराट कोहली की टीम को धोनी के विकेट का जश्न नहीं मनाना चाहिए था, क्योंकि वो एक क्रिकेटिंग लीजेंड हैं. इसके अलावा ये उनका आखिरी मैच था. उनके बयान पर बेंगलुरु और कोहली के फैंस भड़क गए.
आरसीबी के फैंस ने धोनी पर आरोप लगाया कि उन्होंने शर्मनाक हरकत की है. हार के बाद वो ग्राउंड पर हैंडशेक के लिए नहीं आए, जबकि खुद विराट कोहली उनसे मिलने के लिए गए हुए थे.