कवर्धा। कबीरधाम जिले में एक ही स्पॉट पर दो हादसे हुए हैं. दर्दनाक हादसे में एक पुलिस जवान की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार पुलिस आरक्षक खड़े ट्रेलर से टकरा गया. इस हादसे में गंभीर चोट आने से आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर डायल 112 की टीम पहुंची. इस दौरान दो पुलिसकर्मी वाहन के अंदर बैठे थे, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. यह मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 12 बजे डायल 112 से सूचना मिली थी कि पांडातराई थाना में पदस्थ आरक्षक नेतू राम धुर्वे की कवर्धा से करीब 8 किलोमीटर दूर बिलासपुर रोड पर बीजाझोरी ग्राम के पास नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्रेलर RJ 01 GD 0030 से बाइक टकरा गई है. जिसके बाद तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने आरक्षक को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद मौके पर पेट्रोलिंग वाहन स्कॉर्पियो CG 07 M 3209 में कवर्धा थाना से ASI कौशल साहू, 112 वाहन चालक अनिल ठाकुर और आरक्षक विजय कश्यप कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पहुंचे थे. जिसे पोंडी की ओर से आ रहे आयशर ट्रक RJ 29 GB 0234 ने पीछे से ठोकर मार दिया. हादसे में एएसआई कौशल साहू को हाथ पर और आरक्षक विजय कश्यप को कंधे पर हाथ में चोटें आई हैं. दोनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुर्घटनाकारित वाहनों के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.