दंतेवाड़ा। रविवार को जिले में पुलिस की कस्टडी से एक नक्सली के फरार होने से हड़कंप मच गया है. फरार नक्सली का नाम देवा राम नुप्पो है जो कि रेवाली का रहने वाला है और जनमिलिशिया का सदस्य है. रविवार को उसे इलाज के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल लाया गया था, जहां से वह प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया. मामले में पुलिस ने एक आरक्षक और एक प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा पुलिस ने 5 दिन पहले 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनमे देवा राम नुप्पो भी शामिल था. पुलिस फरार नक्सली देवा राम नुप्पो को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद जेल ले जाने से पहले हॉस्पिटल में मुलायजा करते समय अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसी दौरान उसने प्रहरी को बाथरूम जाने के बात कही और अस्पताल से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.