छत्तीसगढ़

एमएस धोनी का टीम इंडिया के हेड कोच सेलेक्शन प्रोसेस में रोल अहम, क्या स्टीफेन फ्लेमिंग को मना पाएंगे माही?

नईदिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. बहरहाल, भारतीय टीम को राहुल द्रविड़ की जगह नए हेड कोच की तलाश है. टीम इंडिया के नए हेड कोच के तौर पर कई दावेदारों के नाम सामने आए, लेकिन बात नहीं बनी. अब इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह टीम इंडिया के हेड कोच सेलेक्शन प्रोसेस में अहम भूमिका निभा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल द्रविड़ की जगह हेड कोच के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग पर नजरें हैं, लेकिन उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब स्टीफेन फ्लेमिंग को मनाने की जिम्मेदारी महेन्द्र सिंह धोनी पर है. अगर स्टीफेन फ्लेमिंग को मनाने में माही कामयाब रहते हैं तो इस पूर्व कीवी कप्तान का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तकरीबन तय है. दरअसल, स्टीफेन फ्लेमिंग और महेन्द्र सिंह धोनी की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग मानी जाती है. दोनों तकरीबन 16 सालों से साथ काम कर रहे हैं. आईपीएल 2008 में स्टीफेन फ्लेमिंग चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. इसके बाद आईपीएल 2009 से पहले स्टीफेन फ्लेमिंग को चेन्नई सुपर किंग्स का कोच बनाया गया है. उसके बाद से वह लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल जीता है. इस कामयाबी में स्टीफेन फ्लेमिंग का बड़ा हाथ माना जाता है. बहरहाल, इस वक्त टीम इंडिया को राहुल द्रविड़ की जगह नए हेड कोच की तलाश है. इसके लिए बीसीसीआई की पहली पसंद स्टीफेन फ्लेमिंग हैं, लेकिन वह इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा कई अन्य टीमों को कोचिंग दे रहे हैं, लिहाजा वह टीम इंडिया का कोच नहीं बनना चाहते हैं.

स्टीफेन फ्लेमिंग चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा टेक्सास सुपर किंग्स, जोहांसबर्ग सुपर किंग्स और साउदर्न ब्रेव के कोच हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब सारी निगाहें माही पर टिकी है. बीसीसीआई को उम्मीद है कि स्टीफेन फ्लेमिंग को महेन्द्र सिंह धोनी मना लेंगे. अगर ऐसा हुआ तो राहुल द्रविड़ की जगह स्टीफेन फ्लेमिंग की टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय माना जा रहा है.