छत्तीसगढ़

आईपीएल 2024: कमिंस ने की कुंबले की बराबरी, सनराइजर्स तीसरी बार फाइनल में, चहल ने लीग में लुटाए सबसे ज्यादा छक्के

नईदिल्ली : आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई है। टीम इससे पहले 2016 और 2018 में फाइनल में पहुंच चुकी है। 2016 में डेविड वॉर्नर की अगुआई में सनराइजर्स की टीम ने खिताब जीता था। वहीं, 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एसआरएच की टीम हार गई थी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। सनराइजर्स और कोलकाता के बीच रविवार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। सीएसके की टीम 10 बार फाइनल में पहुंची है। आईपीएल में चेन्नई के चेपॉक मैदान में अब तक कुल आठ मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से छह बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।

आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा हार

टीमहारमैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)1016
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)926
दिल्ली कैपिटल्स (DC)911
मुंबई इंडियंस (MI)720
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)716
राजस्थान रॉयल्स (RR)611

आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा उपस्थिति

टीमफाइनल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)10
मुंबई इंडियंस (MI)6
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)4
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)3
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)3

आईपीएल प्लेऑफ में यह राजस्थान को मिली छठी हार है। उन्होंने प्लेऑफ में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तानों की लिस्ट में अनिल कुंबले के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कुंबले ने 2010 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए 17 विकेट झटके थे। वहीं, एसआरएच के कप्तान कमिंस इस सीजन अब तक 17 विकेट ले चुके हैं। फाइनल में दो विकेट लेते ही इस लिस्ट में शीर्ष पर मौजूद शेन वॉर्न की बराबरी कर लेंगे। वॉर्न ने 2008 में राजस्थान की कप्तानी करते हुए 19 विकेट झटके थे। 

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान

कप्तानविकेटटीमसाल
शेन वार्न19आरआर2008
पैट कमिंस17SRH2024*
अनिल कुंबले17आरसीबी2010
रविचंद्रन अश्विन15पीबीकेएस2019
शेन वार्न14आरआर2009

सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इस सीजन स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्लासेन ने इस सीजन स्पिन के खिलाफ 114 गेंदें खेली हैं और 23 छक्के लगाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक ने स्पिन के खिलाफ इस सीजन 82 गेंदें खेली हैं और 22 छक्के लगाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार ने भी 22 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट के साथ-साथ पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट निकालने के मामले में भी शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

टी20 में पावरप्ले में 100 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजपावरप्ले में विकेट
डेविड विली128
भुवनेश्वर कुमार118
ट्रेंट बोल्ट101

आईपीएल में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट

गेंदबाजपावरप्ले में विकेट
भुवनेश्वर कुमार71
ट्रेंट बोल्ट62
संदीप शर्मा59
दीपक चाहर58
उमेश यादव58
इशांत शर्मा57

आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट

गेंदबाजविकेट
ट्रेंट बोल्ट12
भुवनेश्वर कुमार10
मिचेल स्टार्क9
वैभव अरोड़ा8
खलील अहमद8

आईपीएल के किसी एक सीजन में पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट

गेंदबाजविकेटसाल
ट्रेंट बोल्ट82020
ट्रेंट बोल्ट72024*
ट्रेंट बोल्ट72023
भुवनेश्वर कुमार62016
ट्रेंट बोल्ट62022
मोहम्मद सिराज62023

आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट

गेंदबाजपहले ओवर में विकेट
ट्रेंट बोल्ट29
भुवनेश्वर कुमार27
प्रवीण कुमार15
दीपक चाहर13
संदीप शर्मा13

राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लुटवाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने आईपीएल में 224 छक्के लुटवाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 222 छक्कों के साथ पीयूष चावला और तीसरे नंबर पर 206 छक्के लुटवाने वाले रवींद्र जडेजा हैं। अश्विन ने 202 छक्के लुटवाए हैं। इतना ही नहीं चहल के नाम आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगवाने का रिकॉर्ड भी है। वह किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खर्च करने के मामले में सिराज के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। चहल ने आईपीएल 2024 में 30 छक्के लगवाए हैं। वहीं, आरसीबी के सिराज ने 2022 में 31 छक्के लुटाए थे। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज

गेंदबाजछक्के खाए
युजवेंद्र चहल224
पीयूष चावला222
रवींद्र जडेजा206
रविचंद्रन अश्विन202

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज

गेंदबाजछक्के खाएसाल
मोहम्मद सिराज312022
युजवेंद्र चहल302024*
वानिंदु हसरंगा302022
ड्वेन ब्रावो292018
युजवेंद्र चहल282015
तुषार देशपांडे282023