छत्तीसगढ़

कुमार संगकारा ने टीम इंडिया के कोच पद का ऑफर ठुकराया, कहा -ना तो बीसीसीआई ने अप्रोच किया, और ना ही मेरे पास समय है…

नईदिल्ली : : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के नाम पर लगातार मंथन चल रहा है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम के हेड पद का ऑफर ठुकरा दिया. वहीं, अब श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा का बयान आया है. कुमार संगकारा ने कहा कि उन्हें ना तो बीसीसीआई ने अप्रोच किया है, और ना ही भारतीय टीम के कोच बनने के लिए प्रयाप्त समय है. उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने काम से खुश हूं, लेकिन यह देखना होगा कि आगे किस तरह चलता है. दरअसल, कुमार संगकारा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद अपनी बात रख रहे थे.

इस वक्त कुमार संगकारा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर के मना करने के बाद कुमार संगकारा से संपर्क साधा गया है. लेकिन अब इन सारी बातों को खुद कुमार संगकारा ने सिरे से खारिज कर दिया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम के हेड पद का ऑफर ठुकरा दिया. रिकी पोंटिंग ने परिवारिक कारणों का हवाला दिया, जबकि जस्टिन लैंगर ने कहा कि टीम इंडिया के हेड कोच पद के तौर पर दबाब झेलना होगा, जिसके लिए वह तैयार नहीं हैं.

हालांकि, रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर के बयान के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह की प्रतिक्रिया आई. जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के किसी पूर्व खिलाड़ी से संपर्क नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पद से लिए भारतीय दावेदारों को तवज्जो दी जाएगी. बताते चलें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. इसके बाद भारतीय टीम को नए हेड कोच की तलाश है. अब तक इसके लिए कई नाम सामने आई है, लेकिन अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने आई है.