छत्तीसगढ़

शाहरुख खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स बनी चैंपियन तो गंभीर को चूमा, श्रेयस को लगाया गले; स्टार्क पर भी लुटाया प्यार

नईदिल्ली : आईपीएल सीजन 14 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता तीसरी सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. कोलकाता ने 10 साल बाद आईपीएल खिताब जीता है. इस जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान बेहद खुश नजर आए. टीम को बधाई देने ना सिर्फ वे फील्ड पर आए, बल्कि टीम को भरपूर प्यार भी दिया.

शाहरुख खान मैच के बाद मैदान में आए और टीम के कोच गौतम गंभीर को चूम लिया. इसके बाद उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर को भी गले से लगाया. इस खास मोमेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

ऐसे रहा पूरा मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद केवल 113 रन ही बना पाई. चेपॉक स्टेडियम में हुए इस मैच में SRH आईपीएल के किसी फाइनल में पहले खेलकर सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीम बनी है. एसआरएच के विकेट्स लगातार अंतराल पर गिरते रहे. कोई भी बल्लेबाज टीम को मजबूती नहीं दिला सके.

रन चेज करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर सुनील नरेन 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद आए बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 11वें ओवर में ही हैदराबाद को 8 विकटों से हरा दिया. इस जीत के हीरो  वेंकटेश अय्यर बने, जिन्होंने केवल 26 गेंद में 52 रन की पारी खेली. इसके अलावा, आंद्रे रसेल ने 3 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लेकर KKR को तीसरी बार ट्रॉफी जीतने में भरपूर योगदान दिया.