छत्तीसगढ़

आईपीएल 2025: इन चार खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स

नईदिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में झंडे गाड़ते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी, जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. अब अगले सीज़न यानी IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में चैंपियन केकेआर किन चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, ये बड़ा सवाल होगा.

कोलकाता के पास कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है लेकिन नियम के मुताबिक टीम सिर्फ किन्हीं चार को ही रिटेन कर सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर किन चार खिलाड़ियों पर भरोसा जताकर उन्हें रिटेन कर सकती है. 

1- श्रेयस अय्यर 

केकेआर की रिटेन लिस्ट में सबसे पहला नाम कप्तान श्रेयस अय्यर हो सकता है. अय्यर ने टीम को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाया, ऐसे में उनको रिटेन करना तो लगभग तय होगा. अय्यर ने आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार कप्तानी का मुजाहिरा पेश किया. अय्यर 2022 से कोलकाता की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि 2023 में इंजरी के चलते वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके थे और उनकी गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने कोलकाता की कप्तानी की थी.

2- सुनील नरेन 

कोलकाता की रिटेन लिस्ट में दूसरा नाम स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन का हो सकता है. नरेन ने आईपीएल 2024 में टीम के लिए गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. नरेन को शानदार प्रदर्शन के लिए सीज़न का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुना गया. नरेन ने 14 मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए 34.86 की औसत और 180.74 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे. इसके अलावा बॉलिंग करते हुए उन्होंने 21.65 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे. 

3- रिंकू सिंह

रिंकू सिंह लंबे वक़्त से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. रिंकू को केकेआर ने 2018 में अपने साथ जोड़ा था. इस साल भले ही रिंकू का बल्ला ज़्यादा नहीं चल सका, लेकिन पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. रिंकू कोलकाता के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. ऐसे में टीम रिंकू को 2025 में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है. 

4- आंद्रे रसेल 

आंद्रे रसेल 2014 कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं. रसेल केकेआर के अहम ऑलराउंडर हैं. इस सीज़न भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. आईपीएल 2024 में रसेल ने बैटिंग करते हुए 37.71 की औसत और 185 के स्ट्राइक रेट से 222 रन स्कोर किए. इसके अलावा बॉलिंग में उन्होंने 15.53 के शानदार औसत से 19 विकेट झटके.