नईदिल्ली : गौतम गंभीर का टीम इंडिया के लिए दमदार रिकॉर्ड रहा है. वे विश्व कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं. गंभीर बतौर मेंटोर भी सफल रहे हैं. वे आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर थे और टीम ने खिताब जीता. टीम इंडिया को नए हेड कोच की तलाश है. इसके लिए उसने आवेदन मांगे थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता है. इसको लेकर बीसीसीआई में बातचीत हुई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक एक आईपीएल फ्रेंचाईजी के ऑनर ने इस मसले पर जानकारी दी है. खबर के मुताबिक उन्होंने बताया है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे. इसके लेकर उनकी बीसीसीआई से मीटिंग हो चुकी है. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जा सकती है. हालांकि अभी तक टीम इंडिया के हेड कोच लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. यहां तक शाहरुख खान भी यह बात जानते हैं कि गंभीर को हेड कोच के लिए अप्रोच किया गया है.
गंभीर केकेआर से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे. उनकी मौजूदगी में टीम ने अच्छा परफॉर्म किया था. लेकिन उनके छोड़ते ही टीम के प्रदर्शन में गिरावट आ गई. लखनऊ की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई. वहीं दूसरी ओर केकेआर ने खिताब जीत लिया. केकेआर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई थी.
गौतम गंभीर का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 147 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 5238 रन बनाए हैं. गंभीर वनडे में 11 शतक और 34 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 58 टेस्ट मैचों में 4154 रन बनाए हैं. इसदौरान 9 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. वे दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. गंभीर भारत के लिए 37 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 932 रन बनाए हैं. इस दौरान 7 अर्धशतक लगाए हैं.