छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सड़क किनारे जूनियर इंजीनियर की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

बलौदाबाजार. भाटापारा के कृषि महाविद्यालय के पास सड़क किनारे जूनियर इंजीनियर की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा. अब तक मौत की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मृतक के पास से आधार कार्ड व आईडी कार्ड मिला है, जिसके आधार पर पता चला है कि वह बलौदाबाजार के क्रेडा विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ था. मृतक का नाम टुमराम साहू निवासी कसारीडीह दुर्ग बताया जा रहा है. फिलहाल भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने मृतक के परिजनों व क्रेडा के अधिकारियों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा और मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि कृषि महाविद्यालय के पास लाश मिलने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस वहां पहुंची. मृतक के पास आईडी कार्ड व आधार कार्ड मिला है. मृतक क्रेडा विभाग बलौदाबाजार में पदस्थ था. अधिकारी व परिजनों को सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का पता चलेगा.