छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : ट्रांसफ़ॉर्मर शिफ्टिंग के दौरान करंट से कर्मचारी की मौत, एई सस्पेंड

खैरागढ़। ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के दौरान करंट से ठेका कर्मचारी की मौत के मामले में एई संदीप सोनी को मुख्य अभियंता तपेश मेश्राम ने सस्पेंड कर दिया है. उन्हें मोहला में अटैच किया गया है.

बता दें कि 26 वर्षीय संतोष मंडावी बीते दिनों कलेक्टर बंगले के सामने ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के काम पर लगा था. शिफ्टिंग के दौरान करंट सप्लाई बंद होने की जानकारी एई संदीप सोनी ने कर्मचारियों को दी थी, लेकिन संतोष ने ट्रांसफार्मर से लगे तार के हिस्से को छूआ तो उसमें करंट दौड़ रही थी, जिसकी चपेट में आने से संतोष की मौत हो गई.

घटना को एई की लापरवाही बताते हुए आदिवासी समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. वहीं जिम्मेदार अफसर पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसके पहले ही मामले में प्रथम दृष्टया एई संदीप सोनी की लापरवाही को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर मोहला अटैच कर दिया गया है.