रायपुर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव के बाद अब 4 जून को होने वाली मतगणना पर लोगों के साथ-साथ प्रशासन का ध्यान केंद्रित है. रायपुर में सेजहबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह आठ बजे डाक पत्रों की गिनती के साथ मतगणना शुरू होगी. 8.30 बजे से EVM की गणना शुरू होगी.
मतगणना केंद्र में मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश पत्र से प्रवेश कर सकेंगे. 24 घंटे पहले विधानसभावार रेंडमाइजेशन किया जाएगा. मतगणना के दिन सुबह 5 बजे टेबल का आबंटन होगा. प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. प्रत्येक टेबल पर एक गणना निरीक्षक, एक गणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक ग्रुप डी कर्मचारी होंगे. इसके अलावा रिजर्व स्टाफ भी नियुक्त किए जाएंगे.
मतगणना के दिन भाजपा का एक्शन प्लान तैयार है. मंत्रियों को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों का प्रभार सौंपा गया है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को राजनांदगांव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव को बिलासपुर लोकसभा, मंत्री रामविचार नेताम को सरगुजा, मंत्री केदार कश्यप को बस्तर, मंत्री टंकराम वर्मा को दुर्ग, मंत्री ओपी चौधरी को रायगढ़ और सांसद सुनील सोनी रायपुर लोकसभा क्षेत्र पर नजर रखेंगे.
मतगणना के लिए कांग्रेस पार्टी भी अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. रायपुर में मतगणना के लिए कांग्रेस का आज प्रशिक्षण कार्यक्रम है. कांग्रेस बूथ एजेंटों को प्रशिक्षण देगी. बूथ एजेंट फॉर्म 17 सी लेकर पहुचेंगे. जिला कांग्रेस भवन में होने वाले प्रशिक्षण में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय भी शामिल होंगे.