छत्तीसगढ़

कोरबा: बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय 1955 वोटों से आगे

कोरबा। कोरबा लोकसभा सीट के लिए आईटी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय 1955 वोटों से आगे चल रही हैं। पहले भरतपुर सोनहत विधानसभा में पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 2424 वोट से आगे चल रही थीं। कोरबा में 27 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग 7 मई को हुई थी। इसमें मुख्य मुकाबला BJP से सरोज पांडेय और कांग्रेस से ज्योत्सना महंत के बीच होगा। इस लोकसभा सीट में 75.63% प्रतिशत वोटिंग हुई।

कोरबा विधानसभा में 18 राउंड, रामपुर विधानसभा में 21 राउंड, पाली तानाखार विधानसभा में 22 राउंड, ​​​​​​​कटघोरा विधानसभा में 19 राउंड, जीपीएम में 18, एमसीबी में 12 राउंड और कोरिया बैकुंठपुर में 17 समेत कुल 142 राउंड में गिनती होगी। 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है। मतगणना स्थल पर 500 जवानों की तैनाती की गई है।