छत्तीसगढ़

मंडी से कंगना रनौत ने खिला दिया कमल, विक्रमादित्य को पछाड़ा

नईदिल्ली : हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। यहां से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनाव जीत चुकी हैं। यहां कंगना रनौत 73625 मतों से आगे चल रही थीं। कंगना अभी तक कुल 506603 वोट अपने नाम कर चुकी हैं। कंगना रनौत ने इससे पहले बयान दिया था कि अगर वे ये चुनाव जीत गईं तो बॉलीवुड छोड़ देंगी। अब एक्ट्रेस चुनाव जीतने की कगार पर हैं तो ऐसे में देखना ये होगा कि वे बॉलीवुड को अलविदा कहती हैं या फिर नहीं।

बताते चलें कि कंगना रनौत को 75000 वोटों के मार्जिन से तगड़ी जीत मिली है। इस बीच उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो लोगों से मिलती दिख रही हैं। भाजपा ने इस बार कंगना रनौत पर दांव खेला था। ऐसे में कंगना की ये जीत काफी अहम मानी जा रही है।