छत्तीसगढ़

IND vs IRE टी-20: बुमराह ने भुवनेश्वर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, शीर्ष पर पहुंचे; हार्दिक ने की भज्जी-पठान की बराबरी

नईदिल्ली : भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में बुमराह ने भारत के ही भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी टी20 विश्व कप में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

बुमराह ने बनाया नया रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बुमराह छठे ओवर यानी पावरप्ले के आखिरी ओवर में पहली बार गेंदबाजी के लिए आए। यह ओवर मेडन रहा। बुमराह ने तीन ओवर गेंदबाजी की और छह रन देकर दो विकेट लिए। इसमें एक मेडन रहा। बुमराह ने हैरी टेक्टर और जोशुआ लिटिल को आउट किया। एक मेडन करते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में बुमराह के मेडन की संख्या 11 हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रारूप में सबसे ज्याजा मेडन के मामले में उन्होंने 10 मेडन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के रिचर्ड एनगरवा हैं। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में आठ मेडन फेंके हैं। आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों को हटा दिया जाए तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने के मामले में बुमराह से आगे युगांडा के फ्रैंक सुबुग (15 मेडन) और केन्या (14 मेडन) हैं। 

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज
(आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों में)

गेंदबाजदेशमेडन ओवर
जसप्रीत बुमराहभारत11
भुवनेश्वर कुमारभारत10
रिचर्ड एनगरवाजिम्बाब्वे8
मुस्ताफिजुर रहमानबांग्लादेश7
जोश हेजलवुडऑस्ट्रेलिया6

हार्दिक ने हासिल की खास उपलब्धि
वहीं, हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ चार ओवर में 27 रन खर्च किए और तीन विकेट झटके। उन्होंने लोर्कन टकर, कर्टिस कैंफर और मार्क अडायर को आउट किया। तीन विकेट लेने के साथ ही हार्दिक टी20 विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हार्दिक ने इस मामले में हरभजन सिंह और इरफान पठान की बराबरी की। तीनों के ही टी20 विश्व कप में 16-16 विकेट हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर रविचंद्रन अश्विन हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप में 32 विकेट लिए हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा 21 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

गेंदबाजमैचविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
आर अश्विन24324/11
रवींद्र जडेजा23213/15
हरभजन सिंह19164/12
हार्दिक पांड्या17163/27
इरफान पठान15163/16
आशीष नेहरा10153/19

भारतीय तेज गेंदबाजों का कमाल
आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने आठ विकेट लिए। किसी एक टी20 विश्व कप मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट के मामले में यह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है। इससे पहले 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में भी भारतीय तेज गेंदबाजों ने आठ विकेट लिए थे। वहीं, 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ जोहानिसबर्ग में भारतीय तेज गेंदबाजों ने नौ विकेट लिए थे।

टी20 विश्व कप मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट

विकेटविपक्षी टीमजगहसाल
9पाकिस्तानजोहान्सबर्ग2007
8पाकिस्तानमेलबर्न2022
8आयरलैंडन्यूयॉर्क2024