छत्तीसगढ़

केदारनाथ में एक तीर्थयात्री की मौत, यात्रा के दौरान अब तक गई 86 की जान

देहरादून : उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा पर आए एक यात्री की गुरुवार को मौत हो गई। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक केदारनाथ धाम में अब तक सबसे ज्यादा 42 यात्रियों की जान गई है। वहीं, चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 86 यात्रियों की जान जा चुकी है।

केदारनाथ: यात्रा की रफ्तार हुई कम, अब 20 हजार श्रद्धालु ही पहुंच रहे
केदारनाथ यात्रा की रफ्तार कम होने लग गई है। अब प्रतिदिन 20 हजार श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं। जून के पहले पांच दिन बाबा केदार के दर्शन के लिए धाम में 101588 श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं, जबकि कपाट खुलने के बाद से धाम में अब तक कुल 690348 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

मई में 22 दिन की यात्रा में रिकार्ड 588790 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। अब जून के पहले पांच दिन यात्रा पूरी तरह से नियंत्रित नजर आई। इस दौरान प्रतिदिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ पहुंचकर दर्शन किए। बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि जून के पांच दिनों में 101588 श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया है। बालभोग के समय में परिवर्तन के बाद से यात्रा को व्यवस्थित करने में मदद मिली है।