छत्तीसगढ़

विराट के पास बड़े टूर्नामेंट खेलने का अनुभव है…, भारत-पाक मैच से पहले रोहित शर्मा ने कह दी दिल जीत लेने वाली बात

नईदिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी20 वर्ल्ड क 2024 में मुकाबला खेला जाएगा, जो टूर्नामेंट का 18वां मैच होगा. इस मैच में भारतीय फैंस की नज़रें सबसे ज़्यादा विराट कोहली पर होंगी. कोहली ने इससे पिछले यानी 2022 के टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. वहीं अब, भारत-पाक मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किंग कोहली को लेकर दिल जीतने वाली बात कह दी.

रोहित शर्मा ने कहा कि बड़े टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी विराट कोहली के करीब भी नहीं आता है. मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान ने कहा, “उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वह (विराट कोहली) मैच (वॉर्म अप मैच) नहीं खेला था, लेकिन उन्होंने पर्याप्त ट्रेनिंग की है. उन्होंने कल ट्रेनिंग की. पहले मैच अच्छा नहीं रहा. लेकिन हम उस बारे में ज़्यादा नहीं देखेंगे. आप जानते हैं कि जिस तरह का अनुभव उनके पास बड़े टूर्नामेंट में खेलने का है, उस मामले में उन्हें कोई नहीं पछाड़ सकता है.” भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “उनके जैसे बाकी सभी पर भी ज़िम्मेदारी है, जो भी खेलेंगे. 

आयरलैंड के खिलाफ जल्दी आउट हो गए थे विराट, पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा है रिकॉर्ड 

बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके थे. कोहली ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ मैदान पर दिखाई दिए थे.  हालांकि तेज़ गति से रन बनाने के चक्कर में कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया था. कोहली ने 5 गेंदों में सिर्फ 01 रन बनाया था. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार हैं. पिछले टी20 विश्व कप में उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82* रनों की पारी खेली थी और भारत को हारा मैच जिताया था. 

वहीं टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के ओवरऑल रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो उन्होंने 10 मैच खेले, जिनकी 10 पारियों में बैटिंग करते हुए 81.33 की औसत और 123.85 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 82* रनों का रहा है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अब तक 48 चौके और 11 छक्के लगा लिए हैं.