छत्तीसगढ़

अयोध्या राममंदिर: श्रद्धालुओं की संख्या घटी, डेढ़ लाख से कम होकर 60 से 80 हजार के बीच पहुंचा आंकड़ा

अयोध्या : इसे प्रचंड गर्मी का असर कहें या कुछ और राममंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार कम हो रही है। बीते सोमवार को महज 63 हजार लोग ही दर्शन करने पहुंचे। इसका असर राममंदिर में आने वाले दान पर भी पड़ा है। रामलला को अर्पित की जा रही निधि समर्पण में 50 फीसदी कमी आई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद जहां रोजाना डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन करते थे। वहीं अब यह आंकड़ा 60 से 80 हजार के बीच पहुंच गया है।

यही हाल राममंदिर में आने वाले दान का भी है। रामलला को हर माह विभिन्न माध्यमों से करीब 1. 50 करोड़ का दान आता रहा, लेकिन मई में दान में भारी कमी आई है। ट्रस्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मई माह में विभिन्न माध्यमों से करीब 84 लाख का दान प्राप्त हुआ है।

रामलला को नकदी, चेक, आरटीएस व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से दान मिलता है। एक आंकड़े के मुताबिक रामलला की हुंडी यानी दानपात्र में हर माह करीब 60 से 70 लाख की नकदी भक्त अर्पित करते रहे हैं। जबकि अन्य माध्यमों से भी लगभग इतनी ही धनराशि आती रही। पिछले माह में चढ़ावे सहित अन्य माध्यमों से मिलने वाले दान में कमी आई है।

इधर श्रद्धालुओं की संख्या भी बहुत घटी है। शनिवार, रविवार व मंगलवार को जहां श्रद्धालुओं की संख्या डेढ़ लाख तक पहुंचती थी, इन दिनों अब यह संख्या 80 से 85 हजार तक पहुंच रही है। जबकि सामान्य दिनों में 60 से 65 हजार श्रद्धालु आ रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दान श्रद्धालुओं की संख्या पर निर्भर करता है। श्रद्धालुओं की संख्या घटती है तो दान में कमी आना स्वाभाविक है। हालांकि वे इस बात से इंकार नहीं करते हैं कि पिछले महीने में दान में भारी कमी आई है। प्रकाश गुप्ता के अनुसार भीषण गर्मी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या घटी है।

बीते दिनों इस तरह रही है संख्या 

शनिवार– 86 हजार
रविवार– 68 हजार
सोमवार– 63 हजार
मंगलवार-83 हजार