छत्तीसगढ़

थप्पड़ ही पड़ा है लेकिन कम से कम वो जिंदा तो हैं …, कंगना के थप्पड़कांड पर ये क्या बोल गईं स्वरा भास्कर?

नईदिल्ली :: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा था। लेकिन अब भी ये मुद्दा सुर्खियों में है। इस मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपना रिएक्शन दिया। कंगना रनौत का थप्पड़कांड अब भी चर्चा में है। इस मामले में अब तक कई बॉलीवुड सितारों ने आपत्ति जताई है। वहीं अब कनेक्ट सिने को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है। मगर देश में और भी मुद्दे हैं।

स्वरा भास्कर ने कहा कि, ‘कोई भी जो समझदार इंसान यही कहेगा कि कंगना के साथ जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से गलत था। ऐसा कोई नहीं है जो कंगना के साथ हुए इस हमले को सही ठहराएगा। तो हां उनके साथ जो हुआ वो गलत था और ऐसा नहीं होना चाहिए था। किसी के साथ मारपीट करना सही नहीं है। लेकिन देश में और भी जरूरी मुद्दे हैं, जिन पर गौर करने का वक्त आ गया है।’

स्वरा भास्कर ने आगे कहा कि, ‘कंगना को सिर्फ थप्पड़ पड़ा है और ऐसा भी नहीं होना चाहिए था लेकिन कम से कम वो जिंदा तो हैं और उनकी सिक्योरिटी उनके आसपास है। इस देश में लोगों की जान गई है, उन्हें पीट-पीट कर मार डाला गया है, ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारकर हत्या की है, दंगों में सुरक्षाकर्मियों को लोगों की पिटाई करते हुए रिकॉर्ड किया गया है। जो लोग इस तरह के मामलों को जायज ठहरा रहे हैं वह फिर कंगना के थप्पड़ मामले में आपत्ति नहीं जता सकते हैं।’

बता दें कि, स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘तनु वेड्स मनू’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में भी काम किया है। वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो, राजनीति के अलावा वह बॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। अब जल्द ही उनकी अगली फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है। जिसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास कई अन्य प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं।