छत्तीसगढ़

मेरे लिए दुआ कीजिए…, मशहूर गायिका गंभीर बीमारी की शिकार, बोले सोनू निगम-मैं आ रहा हूं

नईदिल्ली। मशहूर गायिका अलका याग्निक की मखमली आवाज की तो पूरी दुनिया दीवानी है। उनकी आवाज की खनक हर किसी को मदहोश कर देती है। उनके गाए गाने लोगों के थिरकने को मजबूर कर देते हैं। आम तौर पर रियलिटी शो में नजर आने वाली लेकिन पब्लिक इवेंट से दूर रहने वाली अलका याग्निक ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट लिखी है, जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस को बड़ा धक्का लगा है।

दरअसल मशहूर गायिका ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी हेल्थ को लेकर पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘वो इन दिनों एक गंभीर रोग से जूझ रही हैं, वो वायरल अटैक की शिकार हुई हैं, जिसकी वजह से उनकी सुनने की शक्ति पर असर पड़ा है।’ उन्होंने इस बारे में डॉक्टर की मदद ली है। उन्होंने लिखा है कि ‘एक दिन एक सफर के दौरान वो जब फ्लाइट से उतर रही थीं तो उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें थोड़ा कम सुनाई दे रहा है।’

प्लीज मेरे लिए दुआ करें-अलका याज्ञनिक

‘हालांकि मन इस बात को पूरी तरह से स्वीकार नहीं कर पा रहा था इसलिए इसमें समय लगा और एक हफ्ते बाद आज आप लोगों से ये बात शेयर कर रही हूं। आप लोगों से प्रार्थना कर रही हूं कि प्लीज मेरे लिए दुआ करें और आप लोग भी तेज संगीत और हेडफोन के अधिक प्रयोग से दूर रहें। ‘

सोशल मीडिया पर मचा तहलका, फैंस परेशान

अलका यागनिक की ये पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया, उनके फैंस उनके लिए परेशान हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

मैं जल्दी ही आपसे मिलता हूं-सोनू निगम

मशहूर सिंगर सोनू निगम ने भी उनके लिए कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है ‘मुझे महसूस हुआ था कि कुछ गड़बड़ है, मैं जल्दी ही आपसे मिलता हूं, भगवान करें आप जल्द ठीक हो जाएं।’

अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने भी मांगी दुआ

तो वहीं मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने भी गायिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने लिखा है कि ‘आपको ढ़ेर सारा प्यार और दुआ.., आप जल्द ही फिर से पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं।’

अलका यागनिक देश की शीर्ष महिला गायिकाओं में से एक

आपको बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विजेता अलका यागनिक देश की शीर्ष महिला गायिकाओं में से एक हैं। सात फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाली अलका याज्ञनिक बीते चार दशकों से अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं।

अलका याज्ञनिक ने 25 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं

उन्होंने 25 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं, कोलकाता के गुजराती परिवार में जन्मी अलका याज्ञनिक ने मात्र 6 साल की उम्र से गीत गाना शुरू कर दिया था। उन्हें संगीत का हूनर अपनी मां शुभा शंकर से मिला जो कि शास्त्रीय संगीत की गायिका थीं ।

लावारिस के गाने “मेरे अंगने में”…. से मिली लोकप्रियता

साल 1980 में अलका ने फिल्म ‘पायल की झंकार’ के लिए पहला गाना गाया था लेकिन उन्हें सफलता मिली फिल्म लावारिस के गाने “मेरे अंगने में” से, उस वक्त उनकी उम्र मात्र 13 साल थी लेकिन फिल्म तेजाब (1988) के गीत “एक दो तीन” उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया और उसके बाद उन्होंने बिल्कुल पीछे पलटकर नहीं देखा और फिर उनकी संगीत का सफलता सफर आज भी बदस्तूर जारी है।