छत्तीसगढ़

वीडियो : राहुल गांधी क्यों पहनते हैं सफेद टी-शर्ट? क्या है वाइट टीशर्ट आर्मी कैंपन? जानिए विस्तार से

नईदिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को अपना 54वां जन्मदिन बड़े ही हर्ष के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में मनाया। इस दौरान उन्होंने सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी, जो कि हमेशा चर्चा का विषय रहती है, लोग अक्सर उनसे यही सवाल करते हैं कि आखिर वो हमेशा सफेद रंग की टीशर्ट में ही क्यों दिखाई देते हैं? इसलिए इस बारे में अब खुद राहुल गांधी ने ही खुलासा कर दिया और इसके साथ ही एक दिलचस्प कैंपन भी लॉंन्च कर दिया है।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने पहले उन सभी का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उसके बाद उन्होंने कहा कि ‘मेरे लिए सफेद टीशर्ट पारदर्शिता, दृढ़ता और सरलता का प्रतीक है।’

इसके बाद उन्होंने WhiteTshirtArmy कैंपन लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि ‘हर किसी के जीवन के कुछ मूल्य होते हैं। पारदर्शिता, दृढ़ता और सरलता आपकी लाइफ में क्या मायने रखते हैं। आप सभी लोग #WhiteTshirtArmy हैशटैग का इस्तेमाल कर मुझे एक वीडियो में बताएं, मैं वादा करता हूं कि मैं आपको सफेट टी-शर्ट गिफ्ट करूंगा।’

मालूम हो कि राहुल गांधी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। इसे अब तक 686.3K व्यूज मिल चुके हैं। तो वहीं इसे 45 k लोगों ने लाइक्स भी किया है तो वहीं 10 k लोगों ने इस रीपोस्ट किया है।

गौरतलब है कि 54 वर्ष के राहुल गांधी के लिए उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि ‘मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएँ जिसका जीवन को देखने का तरीका सबसे अलग है, ब्रह्मांड और हर चीज़ पर अनूठा दृष्टिकोण पथ को रोशन करता है। हमेशा मेरे दोस्त, तर्कशील मार्गदर्शक, दार्शनिक और नेता बने रहो। चमकते रहो, तुमसे सबसे ज़्यादा प्यार करती हूं।’