छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : धमतरी के जंगल में डीआरजी जवान व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रूक-रूक कर हो रही गोलीबारी

धमतरी : नक्सल विरोधी अभियान में निकले डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। इसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की आशंका है। देर शाम तक पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रूक-रूककर होती रही।

एसपी कार्यालय धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम आमझर व मुंहकोट के जंगल में डीआरजी जवान नगरी नक्सल विरोधी अभियान चलाने निकले थे, तभी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ घंटों चली। इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की आशंका है।

देर शाम तक पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच रूक-रूककर मुठभेड़ जारी रही। नक्सली मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में पुलिस जवान, सीआरपीएफ, एसटीएफ समेत पूरी फोर्स सक्रिय हो गया है। आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। एक नक्सली के मारे जाने की खबर है।