छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर अरूण मंडावी ढेर, धमतरी के जंगल से शव, हथियार बरामद

धमतरी : मुहकोट व आमझर के जंगल में पूर्व से एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की नीयत से बैठे नक्सलियों ने स्वचालित हथियारों से पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग किया। जवाब में डीआरजी के जवानों ने भी फायरिंग किया। पुलिस व नक्सलियों के बीच रूक-रूककर करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर अरूण मंडावी ढेर हो गया। पुलिस पार्टी ने जंगल से शव, हथियार व नक्सली सामाग्री जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

एसपी कार्यालय धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को नक्सल प्रभावित नगरी ब्लाक के ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल में सर्चिंग अभियान के तहत डीआरजी धमतरी के जवान निकले। दोपहर में अचानक मुंहकोट- आमझर के जंगल में पूर्व से एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करके जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की कोशिश की।

इनामी नक्सली कमांडर की जवाबी फायरिंग

फायरिंग होने के बाद पुलिस सर्चिंग टीम नक्सलियों को फायरिंग बंद करने तथा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन नक्सली सुनने तैयार नहीं हुआ। डीआरजी पुलिस जवान व नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे रूक-रूककर फायरिंग होती रही। फायरिंग रूकने के बाद पुलिस सर्चिंग पार्टी ने जंगल में आसपास सर्चिंग किया, तो एक नक्सली का शव बरामद हुआ। मृत नक्सली की पहचान अरूण मंडावी सीतानदी एरिया कमेटी सदस्य एवं कमांडर, रावस समन्वय कमेटी के रूप में हुई है। मृत नक्सली के उपर शासन से पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित है।

एसएलआर रायफल व कारतूस जब्त

पुलिस पार्टी को एक एसएलआर रायफल मैग्जीन जिसमें सात नग जिन्दा कारतूस मिला। उसके पिट्ठू में एसएलआर की एक मैग्जीन जिसमें आठ नग जिन्दा कारतूस, नक्सली साहित्य, कारडेक्स वायर, टूल बाक्स (हथियार संबंधी), एक मल्टीमीटर, मोबाईल चार्जर, दवाईयां सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई है। जब्त नक्सली साहित्य एवं सामग्री से और भी कई बडे़ खुलासे हो सकते हैं। दो मैग्जीन व 15 नग जिंदा कारतूस जब्त की गई है।

एसपी कर रहे थे पुलिस सर्चिंग टीम को लीड

धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय नक्सल अभियान में शामिल होकर स्वयं पुलिस सर्चिंग टीम को लीड कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। धमतरी जिले में विगत कुछ माह से व्यापक नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे हैं। नक्सल विरोधी अभियान, पुलिस की लगातार सर्चिंग तथा दबाव के चलते नक्सलियों का हौसला पस्त हुआ है।

पति-पत्नी दोनों सक्रिय

मृत नक्सली का नाम अरूण मंडावी है। वर्तमान में वह कमांडर रावस समन्वय कमेटी एवं सदस्य सीतानदी एरिया कमेटी था। उसका पत्नी आरती सदस्य रावस समन्वय कमेटी है। नक्सली अरूण मंडावी वर्ष 2021 में फरवरी माह में माड़ क्षेत्र से दादरगढ़, निसानार, तिरयारपानी जिला कांकेर होते हुए 30 माओवादियों का दल सीतानदी क्षेत्र में आये थे।इस दल में वर्तमान में रावस समन्वय कमेटी कमांडर एसीएम अरूण मंडावी व पत्नि आरती भी शामिल थे।

सभी सीतानदी क्षेत्र के एकावरी जंगल में वर्तमान धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन चीफ एसजेडसीए सत्यम गावड़े के द्वारा इन नक्सलियों का कार्य क्षेत्र का विभाजन किया गया था। जिसमें वर्तमान रावस समन्वय कमेटी कमांडर एसीएम अरूण मंडावी व पत्नी आरती दोनों को सोनाबेड़ा क्षेत्र के एसडीके एरिया कमेटी क्षेत्र में चले गये।

माह नवम्बर-दिसम्बर वर्ष 2022 मे उड़ीसा सोनाबेड़ा क्षेत्र से जिला धमतरी (छग) में अरूण मंडावी व पत्नी आरती दोनों सीतानदी क्षेत्र में आकर सीतानदी, रावस समन्वय एरिया कमेटी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे। अरूण मंडावी को माह दिसंबर वर्ष 2023 में रावस समन्वय कमेटी का कमांडर बनाया गया था।

बोराई थाना में कई मामला दर्ज

मृत नक्सली अरूण मंडावी माह अप्रेल-मई वर्ष 2022 में ओड़शा राज्य के सोनाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम भालूडीही के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। ग्राम मटावेड्डा तथा ग्राम ताराझर के राजाडेरा जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। 12 अपै्रल 2024 को एकावारी जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पति-पत्नी दोनों शामिल थे। बोराई थाना में मृत नक्सली के खिलाफ कई मामला दर्ज है।