छत्तीसगढ़

लोकसभा में राहुल बने नेता विपक्ष I.N.D.I. ब्लाक की बैठक में हुआ फैसला

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के बाद एनडीए सरकार गठित हो गई है। इसके बाद से चर्चा की जा रही थी कि सदन में विपक्ष का नेता कौन होगा। आज (मंगलवार) देर रात इस चर्चा पर विराम लग गया है। उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी सदन में विपक्ष के नेता होंगे। इस बात का एलान पार्टी की ओर से किया गया।

राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मल्लिकार्जुन खरगे के घर हुई इंडिया गठबंधन की बैठक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। ये फैसला बैठक में लिया गया।

प्रोटेम स्पीकर को भेज दिया नाम

इसके साथ ही राहुल गांधी को नेता विपक्ष बनाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पत्र लिखा है।