छत्तीसगढ़

महिला एशिया कप : एक बार फिर भारत का पाकिस्तान से होगा सामना, इस दिन आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

नईदिल्ली : भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबले का दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में पुरुष टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का सामना ग्रुप चरण में हुआ था जहां भारत ने जीत दर्ज की थी। अब दोनों देशों की महिला टीमों का सामना होने जा रहा है। महिला एशिया कप कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है और गत चैंपियन भारत टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 19 जुलाई को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में होगा। यह टूर्नामेंट 19 से 28 जुलाई तक खेला जाएगा जिसमें महाद्वीप की आठ टीमें हिस्सा लेंगी। पिछली बार के विपरीत इस साल आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को ग्रुप ए में जगह मिली है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया ग्रुप बी में हैं। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा जारी अपडेट कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद भारत 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल से भिड़ेगा।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी जो 26 जुलाई को खेले जाएंगे। फाइनल 28 जुलाई को होगा। टूर्नामेंट में एक बार फिर मैच अधिकारी की भूमिका में सभी महिला अधिकारी होंगी। भारत सात खिताब के साथ एशिया कप की सबसे सफल टीम है। यह टूर्नामेंट 2012 से टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है।

महिला एशिया कप का कार्यक्रम इस प्रकार है…

तिथिमैच
19 जुलाईयूएई बनाम नेपाल
19 जुलाईभारत बनाम पाकिस्तान
20 जुलाईमलेशिया बनाम थाईलैंड
20 जुलाईश्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाईभारत बनाम यूएई
21 जुलाईपाकिस्तान बनाम नेपाल
22 जुलाईश्रीलंका बनाम मलेशिया
22 जुलाईबांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाईपाकिस्तान बनाम यूएई
23 जुलाईभारत बनाम नेपाल
24 जुलाईबांग्लादेश बनाम मलेशिया
24 जुलाईश्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाईसेमीफाइनल 1 और 2
28 जुलाईफाइनल