छत्तीसगढ़

विराट फिर हुए फ्लॉप, रवि शास्त्री ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, बोले-कोहली को अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए था

नईदिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. गुयाना में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही. इस टूर्नामेंट में लगातार फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने फिर निराश किया. विराट कोहली 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने, लेकिन जिस तरह वह आउट हुए उससे फैंस को मायूस होना पड़ा. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने विराट कोहली को आड़े हाथों लिया, साथ ही जमकर भड़ास निकाली.

विराट कोहली को रीस टॉपली ने बोल्ड आउट किया. उस वक्त कमेंन्ट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा कि यह विराट कोहली का गेम नहीं है, उसको हालात के मुताबिक अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए था. इस बल्लेबाज में काबिलियत है कि आखिरी ओवरों में आसानी से बड़े शॉट लगा सकता है, लेकिन वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गया. यह आप तब करते हो जब आप खराब फॉर्म से जूझ रहे हो, विराट कोहली को इंतजार करना चाहिए था, लेकिन वह बेहद खराब शॉट खेलकर पवैलियन लौट गया.