छत्तीसगढ़

शहीद के परिवार को नहीं मिलता पैसा!…, राहुल गांधी के दावे पर अग्निवीर अक्षय गवाटे के पिता बोले-उन्हें कुल 1 करोड़ 10 लाख का मुआवजा मिला

नईदिल्ली : लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (1 जुलाई) को अग्निवीर योजना पर सवाल खड़े किए. राहुल गांधी ने सदन में कहा कि केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के तहत शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता. इसके साथ ही शहीद हुए अग्निवीरों के परिवार को मुआवजा भी नहीं दिया जाता.

राहुल गांधी के इस दावे के बाद अब शहीद हुए अग्निवीर अक्षय गवाटे के पिता ने बड़ा खुलासा किया है. महाराष्ट्र के बुलढाणा के पहले अग्निवीर शहीद अक्षय गवाटे के पिता लक्ष्मण गवाटे ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें कुल 1 करोड़ 10 लाख का मुआवजा मिला.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने जब सदन में ये मुद्दा उठाया था तो केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया था कि शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता दी जाती है. दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में तैनात अग्निवीर अक्षय गवाटे देशसेवा के दौरान बलिदान हो गए थे.