नईदिल्ली : टीम इंडिया जुलाई महीने के अंत में टीम को श्रीलंकाई दौरे पर निकलने वाली है. भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. हाल ही में खबर आई कि BCCI श्रीलंका दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है. अब अटकलें हैं कि केएल राहुल वनडे सीरीज में ना केवल वापसी करेंगे बल्कि टीम की कमान भी संभाल सकते हैं. यह भारतीय टीम की नए हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर सबसे पहली सीरीज होगी.
श्रीलंका दौरे पर 2 अलग-अलग कप्तान?
केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर लीडर का रोल अदा कर सकते हैं. दूसरी ओर टी20 क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली रिटायरमेंट ले चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि BCCI राहुल पर इसलिए भरोसा जता रही है क्योंकि वो लंबे फॉर्मेट में निरंतर अच्छा करने में सक्षम हैं. राहुल ने अब तक अपने वनडे करियर में 75 मैचों में 50.35 के औसत से 2,820 रन बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 18 फिफ्टी भी शामिल हैं.
केएल राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप में किया था लाजवाब प्रदर्शन
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से कयास लगाए जा रहे हैं कि अब भारतीय क्रिकेट में एक नया युग शुरू होने वाला है. याद दिला दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने 450 से भी अधिक रन बनाए थे. उन्होंने 10 पारियों में 75.33 के लाजवाब औसत से 452 रन बनाए थे. उस टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए. यह भी गौर करने वाली बात है कि केएल राहुल और गौतम गंभीर IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स में साथ काम कर चुके हैं. राहुल LSG के कप्तान हैं, वहीं 2022 और 2023 में गंभीर लखनऊ फ्रैंचाइज़ी के मेंटॉर रहे थे. ऐसे में यह उम्मीद करना भी गलत नहीं होगा कि राहुल को वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लॉन्ग-टर्म कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.