छत्तीसगढ़

नताशा से अलग होने और कप्तानी से दरकिनार किए जाने के बाद सामने आए हार्दिक, जीवन पर दिया यह बयान

नईदिल्ली : श्रीलंका दौरे के लिए टीम के एलान के बाद से हार्दिक पांड्या सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, शनिवार को अपने खेल परिधान ब्रांड को लॉन्च करते हुए वह पहली बार लोगों के सामने आए। पत्नी नताशा स्टेकोविच से अलग होने और टी20 की कप्तानी से दरकिनार किए जाने के बाद यह उनका पहला पब्लिक एपीयरेंस रहा। वह एक सुखद मुस्कान के साथ फिटनेस पर बात करते दिखे। हालांकि, नताशा और कप्तानी के मामले पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। पिछले साल वनडे विश्व कप और इस साल टी20 विश्व कप में उपकप्तानी करने वाले पांड्या रोहित के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास के बाद कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि, अब सूर्यकुमार कप्तानी करते दिखेंगे।

पांड्या के चेहरे पर नहीं दिखी शिकन
पांड्या ने शनिवार को फिटनेस को छोड़कर अपनी जिंदगी को सुर्खियों में बनाए रखने वाले मुद्दों पर चुप्पी साधे रखी। वह इस समय मैदान के अंदर और बाहर कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे पर इन चुनौतियों की शिकन नहीं दिखा, जिन्हें उन्होंने अच्छी तरह छुपाए रखा। पांड्या ने कहा, ‘जब हमारा शरीर नहीं थकता तो हमारा दिमाग थक जाता है। इसलिए जीवन में कई बार जब मैं अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम था तो ऐसा तभी हुआ जब मेरा दिमाग थक जाता, लेकिन मैं अपने शरीर को आगे बढ़ने के लिए कहता रहता।’

पांड्या ने कहा, ‘अगर आप और मैं 20-20 प्रयास करते हैं तो दोनों के बीच का अंतर नहीं रहता। लेकिन अगर मैं 25 प्रयास करता हूं और खुद को चुनौती देता हूं तो अगली बार मैं 25 प्रयास करूंगा। फिर मैं अगली बार 30 प्रयास करूंगा।’ हालांकि, विडंबना है कि फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण ही उनके कप्तान बनने की संभावना कम हो गई। वह फिटनेस के कारण ही खेल के तीनों प्रारूपों में नहीं खेल पाए और सीमित ओवरों के खेल में भी विशेषकर वनडे में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए।

पांड्या को लगा दोहरा झटका
इस महीने के शुरू में हार्दिक ने खुली बस में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के साथ जश्न मनाया। पर इसके कुछ हफ्तों में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण चीजें गंवा दीं। भारत के टी20 विश्व कप के उप-कप्तान पांड्या को रोहित शर्मा की जगह लेने वाले खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन कप्तानी की भूमिका से उनके हटाए जाने की खबर उनके तलाक की घोषणा के साथ ही आई, लेकिन पांड्या पर इन सबका कोई प्रभाव नहीं दिखा।

30 वर्षीय पांड्या ने कहा, ‘कभी कभी अपने दिमाग को बिना विचारों के रखना भी बहुत महत्वपूर्ण है। जब मेरा ट्रेनर मुझे 10 पुश अप करने के लिए कहता है तो मैं हमेशा 15 पुश अप करता हूं। इससे ही मेरा स्टैमिना बढ़ा है और मुझे लगता है कि हर कोई जो फिटनेस यात्रा शुरू करना चाहता है उसे इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’

हार्दिक ने फिटनेस को लेकर कही यह बात
हार्दिक ने कहा, ‘मुद्दा यह है कि कभी-कभी अपने दिमाग को भी साफ करना बहुत महत्वपूर्ण है कि आपके शरीर में आप जो सोच सकते हैं उससे कहीं अधिक है। हर दिन अपने अवरोधों को आगे बढ़ाना शुरू करें क्योंकि मानव शरीर भगवान की इतनी प्यारी रचना है कि आप जैसे चाहें वैसे ढल जाएगा, जैसे आप इसे पाना चाहते हैं, बस इसके लिए थोड़ी मेहनत की जरूरत है।’

हार्दिक भले ही कप्तानी के लिए नए कोच गौतम गंभीर की पसंद नहीं हों, लेकिन एक समय मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने उन्हें देश के पास मौजूद एकमात्र टैलेंटेड पेस बॉलिंग ऑलराउंडर बताया था। हार्दिक अब श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। सूर्यकुमार टीम की कमान संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल टीम के उपकप्तान होंगे। वहीं, वनडे सीरीज में हार्दिक खेलते नहीं दिखेंगे।