छत्तीसगढ़

एशिया कप 2025: भारत करेगा एशिया कप की मेजबानी? सामने आई बड़ी जानकारी, जानें किस प्रारूप में खेला जाएगा

नईदिल्ली : एशिया कप 2025 की मेजबानी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है।

शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने इनविटेशन फॉर एक्सप्रेशंस ऑफ इंट्रेस्ट (आईओआई) दस्तावेज जारी किया। इसके तहत एसीसी ने सभी देशों को 2024-2027 के बीच स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए आवेदन मांगे हैं। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आगामी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं, यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा।