छत्तीसगढ़

पटरी से उतरी एक और ट्रेन, झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे का शिकार, कई घायल

रांची : झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के एक ट्रेन हादसा हो गया. ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई. इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना में शामिल लोकोमोटिव का नंबर 37077 है.

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशन के बीच सुबह करीब 4.00 बजे हुआ. रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. साइट पर स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ एआरएमई मौजूद हैं. सभी घायलों को भारतीय रेलवे की मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है.

मालगाड़ी से टकराई ट्रेन
जानकारी के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की लगभग 5 बोगियां पटरी से उतर गईं और इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से टकराईं. रेलवे ने खुद पुष्टि की है कि इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें चक्रधर रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है. 

हादसे की वजह साफ नहीं
झारखंड के चक्रधरपुर में हुए इस रेल हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि हादसा भयंकर है. इसकी वजह क्या रही, अभी यह साफ नहीं हो सका है. एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के समय बगल वाली पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. बेपटरी हुईं बोगियां उसी मालगाड़ी से जा टकराईं.

मौके पर एयर एंबुलेंस भी भेजी गई
घायलों को एयर एंबुलेंस के जरिए रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. राहत की खबर यह रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.