छत्तीसगढ़

पेरिस ओलिंपिक्स 2024: मनिका बत्रा ने ओलंपिक में रचा इतिहास! अंतिम 16 में पहुंचकर ही बना दिया महारिकॉर्ड

नईदिल्ली : भारत की पैडलर मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में टेबल टेनिस में इतिहास रच दिया है. राउंड ऑफ 32 में मनिका बत्रा का मुकाबला फ्रेंच पैडलर पृथिका पवाड़ से हुआ. मनिका ने पवाड़ को क्लीन स्वीप किया. जिसके बाद उन्होंने राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की कर ली. मनिका बत्रा ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं. इस जीत में एक खास बात यह रही कि मनिका बत्रा विश्व रैंकिंग में 28वें स्थान पर हैं और पृथिका पवाड़ रैंकिंग में मनिका से दस पायदान ऊपर हैं.

मनिका बत्रा ने किया पृथिका पवाड़ को क्लीन स्वीप
पहले गेम में, मनिका बत्रा दो अंक से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने धैर्य और कुशलता से वापसी करते हुए 11-9 से जीत हासिल की. दूसरे गेम में, भारतीय खिलाड़ी ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और पांच अंकों की आरामदायक बढ़त के साथ 11-6 से जीत दर्ज की. तीसरे गेम में, पृथिका ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन मनिका ने उसे 11-9 से अपने नाम कर लिया. चौथे गेम में भी मनिका का दबदबा बना रहा और उन्होंने 11-7 से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया.

मनिका बत्रा ने तोड़ा शरत कमल का रिकॉर्ड
इससे पहले तक किसी भी भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी ने ओलंपिक में 32 के राउंड से आगे बढ़कर नहीं दिखाया था. मनिका ने ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. वैसे, टोक्यो ओलंपिक में शरत कमल पुरुष सिंगल्स में 32 के राउंड तक पहुंचे थे.

मनिका ने राउंड ऑफ 64 में अन्ना हर्से को पछाड़ा था
राउंड ऑफ 64 मैच में, मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की अन्ना हर्से को हराया था. इस मुकाबले में मनिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11-8, 12-10, 11-9, 9-11, 11-5 के स्कोर से जीत हासिल की और राउंड ऑफ 32 में जगह बनाई.