छत्तीसगढ़

उनका मानसिक संतुलन…, अमित शाह वाले बयान को लेकर उद्धव ठाकरे पर भड़के एकनाथ शिंदे के मंत्री

मुंबई : महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. गिरीश महाजन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाले बयान को लेकर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, “मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है. उन्होंने पहले पीएम मोदी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस पर गलत टिप्पणी की थी.”

उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री के बारे में गलत टिप्पणी की- गिरीश महाजन

उन्होंने आगे कहा, ”आज उन्होंने देश के गृह मंत्री के बारे में गलत टिप्पणी की है. चुनाव बहुत दूर हैं, मुझे नहीं पता तब तक वह किस तरह की गलत टिप्पणियां करेंगे. ऐसे में जल्द से जल्द उनका इलाज होना चाहिए.” जयंत पाटिल के सवाल पर उन्होंने हमला बोला और कहा, ”ये जयंत पाटिल कौन है? दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है. हमारे प्रधानमंत्री बीजेपी के हैं, तीसरी बार वो पीएम बने हैं.”

उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को लेकर क्या कहा?

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार (03 अगस्त) को बीजेपी पर सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर सत्ता जिहाद में लिप्त होने का आरोप लगाया. रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख होने की टिप्पणी का जवाब दिया.शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने शाह पर पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के ‘राजनीतिक वंशज’ होने का भी आरोप लगाया.

ठाकरे ने शिवसेना और NCP में विभाजन का हवाला देते हुए बीजेपी पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया. पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ”अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं, तो हम औरंगजेब फैन क्लब हैं. और आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है.”