छत्तीसगढ़

रोहित शर्मा के नाम खास उपलब्धि, द्रविड़ को इस मामले में छोड़ा पीछे, अब हिटमैन से आगे केवल तीन बल्लेबाज

नईदिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। मेजबानों ने भारत को 32 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।

द्रविड़ से इस मामले में आगे निकले रोहित
रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान ने रनों के मामले में टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच और खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। हिटमैन ने इस मैच की शुरुआत से पहले अपने करियर में 263 वनडे मैचों में 10,767 रन बनाए थे, लेकिन दो रन बनाते ही वह पूर्व बल्लेबाज से आगे निकल गए। वह इस लिस्ट में अब चौथे स्थान पर आ गए हैं। द्रविड़ के नाम 340 वनडे मैचों में 10,768 रन दर्ज हैं। वहीं, रोहित के नाम 264 मुकाबलों में 10,831 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: विराट कोहली और सौरव गांगुली हैं।

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचरनस्ट्राइक रेट10050
सचिन तेंदुलकर4631842686.234996
विराट कोहली2941388693.525072
सौरव गांगुली3081122173.652271
रोहित शर्मा2641083192.293157
राहुल द्रविड़3401076871.181282

रोहित ने जड़ा 57वां अर्धशतक
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की विशाल साझेदारी हुई थी। कप्तान 44 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 29 गेंदों में अपने वनडे करियर का 57वां अर्धशतक जड़ा। वहीं, गिल 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले पिछले मैच में भी हिटमैन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

मैच में क्या हुआ?
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 208 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने यह मुकाबला 32 रन से जीत लिया और सीरीज में 0-1 से बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले दो अगस्त को खेला गया पहला मुकाबला टाई हो गया था। अब भारत की नजर सीरीज ड्रा कर करने पर होगी। तीसरा मुकाबला सात अगस्त को खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।