छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: ट्रक की टक्कर से छात्रावास अधीक्षक की मौत, इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे स्टूडेंट्स को; दोनों छात्रों की हालत गंभीर

छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे; दोनों स्टूडेंट की हालत गंभीर|कोंडागांव,Kondagaon - Dainik Bhaskar

कोंडागांव। जिले में नेशनल हाईवे 30 पर सोमवार को एक माजदा वाहन और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार छात्रावास अधीक्षक सुखराम मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ जा रहे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मृतक सुखराम मरकाम, भंडारसिवनी बुरकाभाटा के रहने वाले थे। वह आश्रम के अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे। सुखराम आश्रम के दो बीमार बच्चों को इलाज के लिए लंजोड़ा अस्पताल ले जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

सड़क हादसे में 2 छात्र गंभीर रूप से घायल। - Dainik Bhaskar

सड़क हादसे में 2 छात्र गंभीर रूप से घायल।

दोनों छात्रों का इलाज जारी 

हादसे में घायल हुए दोनों छात्र, गौरव मंडावी और मिथलेश की हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रों को फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी फरसगांव नरेश साहू ने कहा कि वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ है। एक चौथीं और एक पहली कक्षा का छात्र है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।