नईदिल्ली : विकेट के आगे से ऋषभ पंत को छक्के लगाते देखा होगा. विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत को एक से बढ़कर एक कैच लपकते या फिर स्टंप करते देखा होगा. लेकिन, क्या कभी उसी पंत को गेंदबाजी करते देखा है. रेड बॉल क्रिकेट में घरेलू स्तर पर ऐसा होते जरूर दिखा है. लेकिन, व्हाइट बॉल क्रिकेट में तो ऐसा 17 अगस्त 2024 से पहले कभी नहीं हुआ था. दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले मैच में ऋषभ पंत, ग्ल्व्स उतारकर गेंदबाजी करने उतरे तो मैदान पर मानों रोमांच का समंदर उमड़ पड़ा. ये नजारा जितना फैंस के लिए शानदार था, उतना ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी सुकून देने वाला.
ऋषभ पंत ने DPL में की गेंदबाजी
हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर टीम इंडिया में कई सारी नई चीजें लेकर आए हैं. उन्हीं में से एक वो भी है, जिसमें वो हरेक खिलाड़ी को हर विकल्प के तौर पर आजमाए जाने की उम्मीद करते हैं. गंभीर की उसी सोच का नतीजा था कि श्रीलंका दौरे पर हम सबने सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को भी गेंदबाजी करते देखा. अब वैसे ही दिल्ली प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत भी गेंदबाजी करते दिखे हैं.
आखिरी ओवर का रोमांच, पंत की पहली गेंद पर मैच खत्म
दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरानी दिल्ली की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की इनिंग का आखिरी ओवर डाला. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 6 गेंदों में 1 रन बनाने थे. ऐसे में पंत ने गेंद अपने हाथों में ली. उन्होंने मैच में अपना पहला ओवर डालते हुए सिर्फ 1 गेंद फेंकी और उसी पर मैच खत्म हो गया. क्योंकि, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को जीत के लिए जो एक रन चाहिए वो उन्होंने पंत की पहली गेंद पर बना लिया.
क्या ये गौतम गंभीर का असर है?
ऋषभ पंत से गेंदबाजी की उम्मीद पहले तो किसी को नहीं थी. ऐसे में जब वो गेंद डालने आए तो हैरानी भी हुई. जल्दी ही पंत की गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रयाएं भी आने लगी. ज्यादातर ने पंत की बॉलिंग बारे में यही कहा कि ये गौतम गंभीर के दौर में दिखने वाला बदलाव है.
बहरहाल, ये बदलाव वाकई है या नहीं, इसका पता तो सही मायनों में तभी चलेगा जब पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरेंगे. फिलहाल, उन्होंने ऐसा दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी टीम को जीत दिलाने के मकसद से किया, जिसमें वो नाकाम रहे.