छत्तीसगढ़

आवर ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम…, चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया महेन्द्र सिंह धोनी का मजेदार वीडियो

नईदिल्ली : आईपीएल का पहला सीजन तकरीबन 16 साल पहले 2008 में खेला गया था. अब तक इस टूर्नामेंट के 17 सीजन खेले जा चुके हैं. आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को कई बड़े क्रिकेटर दिए. इन क्रिकेटरों ने इंटरनेशनल लेवल पर अपना जलवा दिखाया. वहीं, आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों की बात करें तो महेन्द्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का नाम जेहन में आता है. इन दोनों दिग्गजों ने कप्तान के तौर पर 5-5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड 5 चैंपियन बनाया.

बहरहाल, अब चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो कैप्शन में लिखा है- आवर ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम… इस वीडियो में माही को कई अलग-अलग अंदाजों में देखा जा सकता है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बताते चलें कि महेन्द्र सिंह धोनी ने 90 टेस्ट मैचों के अलावा 350 वनडे और 98 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा माही की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया. साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीता. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बना. महेन्द्र सिंह धोनी ने वनडे, टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में क्रमशः 4876, 10773 और 1617 रन बनाए. इन तीनों फॉर्मेट में माही का बेस्ट स्कोर 224, 183 और 56 रन है. महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 264 मैचों में 39.13 की एवरेज और 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में गिना जाता है.