नईदिल्ली : भारत के ओलंपिक मेडल विनर रेसलर बजरंग पूनिया विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर बजरंग पूनिया का फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में बजरंग पूनिया को तिरंगे के उपर खड़े देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. बजरंग पूनिया पेरिस ओलंपिक से लौटे रेसलर विनेश पूनिया का स्वागत करने गए थे, लेकिन अब यह रेसलर विवादों से घिर गया है. सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास
सोशल मीडिया यूजर्स बजरंग पूनिया पर लगातार भड़ास निकाल रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस रेसलर ने भारत के तिरंगे का अपमान किया है. सोशल मीडिया पर फोटो के अलावा कई वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. बताते चलें कि शनिवार को भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से लौटी. जिसके स्वागत में बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे कई मशहूर चेहरे पहुंचे.
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने के बावजूद मेडल जीतने से चूक गईं. दरअसल, विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लिया था. लेकिन इस रेसलर का वजन फाइनल से पहले महज 100 ग्राम अधिक था, जिसके बाद अयोग्य करार दिया गया. इस तरह विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने के बावजूद मेडल जीतने में नाकाम रहीं. हालांकि, इसके बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की, लेकिन खारिज कर कर दिया.