छत्तीसगढ़

एडम गिलक्रिस्ट की नजर में ये हैं दुनिया के शीर्ष तीन विकेटकीपर बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय

नईदिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को तीन महानतम विकेटकीपर बल्लेबाजों में शामिल किया है। हालांकि, गिलक्रिस्ट ने क्रमवार संख्या में धोनी को दूसरे नंबर पर रखा। उन्होंने धोनी से पहले ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का नाम रखा। ऑस्ट्रेलिया के महानतम क्रिकेटरों में शुमार गिलक्रिस्ट ने धोनी से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान रोडनी मार्श का नाम चुना। मार्श को चुनते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह उनके आदर्श हैं। 2003 और 2007 के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई ने धोनी की शांति और संयम की सराहना की और आखिर में श्रीलंका के कुमार संगकारा को चुना और अपनी शीर्ष तीन की लिस्ट पूरी की।

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘रोडनी मार्श, वह मेरे आदर्श थे। मैं उन्हीं जैसा बनना चाहता था। एमएस धोनी, मुझे उनकी कूलनेस पसंद है। उन्होंने इसे हमेशा अपने तरीके से किया, हमेशा शांत। आखिर में कुमार संगकारा, वह हर चीज में इतने टॉप क्वालिटी के थे, चाहे वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना हो, या फिर उनकी विकेटकीपिंग, संगकारा हर चीज में कमाल के रहे।’

मार्श ने 1970 से 1984 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट खेले। गिलक्रिस्ट ने 2024 के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वापस जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया का समर्थन किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। टीम इंडिया की नजर में एक और सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक बनाने का लक्ष्य होगा। हालांकि, जब गिलक्रिस्ट ने अपने देश का पक्ष लिया तो उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच कड़ी टक्कर होगी, जिसमें दोनों देशों की ओर से कुछ तेवर भी देखने को मिल सकते हैं। भारत ने पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 के अंतर से जीती हैं।

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया पर यह साबित करने की जिम्मेदारी है कि वह घरेलू सरजमीं पर मजबूत टीम है। भारत विदेशों में जाना और जीतना जानता है। स्वाभाविक तौर पर मैं ऑस्ट्रेलिया से कहूंगा और उम्मीद करूंगा कि वे इस बार जीत कर दिखाएंगे। लेकिन यह बेहद करीबी मामला होगा। यह एक करीबी संघर्ष होगा।’

शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा और ब्रिस्बेन का द गाबा तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा और सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। हालांकि, इस सीरीज के लिए अब तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।