छत्तीसगढ़

 छत्तीसगढ़: बैरिकेड्स तोड़कर ईडी दफ्तर का घेराव करने पहुंचे भूपेश, कहा-‘सरकार बनी तो होगी ED-CBI की जांच’

Hindenburg Report: Bhupesh baghel broke barricades and reached ED office raipur Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर रायपुर के टिकरापारा सिद्दार्थ चौक पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सेबी अध्यक्ष को उनके पद से हटाने और इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की मांग को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतरे। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बैरिकेड्स तोड़कर ईडी दफ्तर का घेराव करने पहुंचे। उन्होंने एक बातचीत में कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो ED-CBI प्रकरण की जांच कराई जायेगी। 

धरनास्थल से  ईडी दफ्तर की ओर बढ़ रहे कांग्रेसियों की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई। - Dainik Bhaskar

धरनास्थल से ईडी दफ्तर की ओर बढ़ रहे कांग्रेसियों की पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई।

घेराव के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर धक्कामुक्की और झूमाझटकी भी हुई। पुलिस के साथ तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बैरिकेट्स तोड़कर ईडी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को माइक से समझाती रही कि बैरिकेड्स न तोड़े पर कांग्रेसी नहीं माने और बैरिकेड्स तोड़कर ईडी कार्यालय का घेराव करने के लिए चल पड़े। बाद में पुलिस ने दूसरे बैरिकेट्स पर उन्हें दोबारा बलपूर्वक रोक लिया और वहीं पर शांति से बैठकर विरोध जताने की बात कही।