छत्तीसगढ़

कोरबा: SECL की बंद पड़ी खदान में मिली लाश, जहरीली गैस से मौत की आशंका; 2 दिनों से लापता था घर से

कोरबा में SECL की बंद पड़ी खदान में मिली लाश।

कोरबा। कोरबा में SECL के चार नंबर खदान के बंद पड़े पंखाघर के अंदर में व्यक्ति की लाश मिली। शव की पहचान बांकीमोंगरा के गोपीराम यादव के रूप में हुई, जो घर से 2 दिनों से लापता था। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की।

गोपी के दो बेटे और पत्नी है। गोपी इलेक्ट्रिशियन और पंचर बनाने का काम करता था। तीन दिनों पहले गोपी किसी काम से बाहर गया हुआ था, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटा। 24 घंटे परिजनों ने काफी खोजबीन की। एक दिन बीत जाने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस भी शख्स की तलाश में जुटी हुई थी। 

 - Dainik Bhaskar

जहरीली गैस से मौत की आशंका

स्थानीय लोगों की माने तो खदान को बंद हुए काफी समय हो गए हैं। जहरीली गैस की चपेट में आने से गोपी की मौत की आशंका है। लेकिन वह खदान किस लिए गया होगा इस बात की जानकारी नहीं है। इस मामले में SECL प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं।