छत्तीसगढ़

PAK vs BAN: मुशफिकुर रहीम ही हैं बांग्लादेश के असली हीरो, प्राइज मनी बाढ़ पीड़ितों को के लिए करेंगे दान

नईदिल्ली : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हरा दिया है. बांग्लादेश के लिए यह ऐतिहासिक जीत रही. उसकी जीत में मुशफिकुर रहीम की अहम भूमिका रही. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुशफिकुर ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद एक बड़ी घोषणा की. मुशफिकुर ने मैच के बाद बताया कि वे अपनी प्राइज मनी बांग्लादेश में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए दान करेंगे. मुशफिकुर ने पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों की पारी खेली थी.

मुशफिकुर रहीम ने मैच के बाद अपनी पारी पर प्रतिक्रिया दी. इसके साथ ही प्राइज मनी को डोनेट करने की घोषणा भी की. मुशफिकुर ने कहा, ”यह मेरी अब तक सबसे अच्छी पारियों में से एक है. सभी खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी की थी. मैं कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट का शुक्रगुजार हूं. मैं एक घोषणा करना चाहता हूं. मैं अपनी प्राइज मनी को बांग्लादेश में बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए दान करूंगा.”

मुशफिकुर ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान दमदार बैटिंग की. उन्होंने 341 गेंदों का सामना करते हुए 191 रन बनाए. इस दौरान 22 चौके और 1 छक्का लगाया. बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए थे. इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बनाए थे. टीम ने इसके बाद पारी घोषित कर दी थी. वहीं दूसरी पारी में 146 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश ने इसके जवाब में दूसरी पारी में महज 30 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

बता दें कि पाकिस्तान को इस हार से नुकसान हुआ है. टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर आ गई है. बांग्लादेश ने उसके खिलाफ जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अब दूसरा मुकाबला 30 अगस्त से खेला जाएगा. यह मैच भी रावलपिंडी में आयोजित होगा.